गीता परिवार से मैंने 4 लेवल पूरा किया है यह यात्रा मेरे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी रहा। इस यात्रा के दौरान न केवल मैंने गीता का अध्ययन किया बल्कि संस्कृत भाषा सीखने के साथ ही साथ समाज में देवी और आसुरी गुणों के संबंध में विशेष रूप से जाना।और यह भी सीखा कि किस प्रकार से देवी गुणों को विकसित करते हुए हम पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। गीता परिवार का प्रत्येक क्लास निश्चित रूप से व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर देता है कर्म ही प्रधान है और कर्म करते हुए आगे बढ़ना चाहिए ।
गीता जी से मैंने सीखा कि फल की प्राप्ति की इच्छा के बगैर कर्म करते रहो ।यह मेरे लिए बहुत बड़ी शिक्षा है मैंने इस गीता परिवार से बहुत कुछ सीखा और लोगों को प्रेरित किया आज गांव में लोग L 1 से जुड़कर इसके सदस्य बनते हैं तो यह देखकर गीता परिवार के बढ़ते कदम को और परिवार को देखकर अत्यंत खुशी होती है ।
इसी तरह से हमारा गीता परिवार बढ़ता रहे हर घर गीता , हर कर गीता का उद्देश्य पूरा हो।इन्हीं शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद