अभी November के बैच भर गए हैं, आप इस लिंक से एक वेटिंग लिस्ट के व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
वहां उस ग्रुप का ग्रुप डिस्क्रिप्शन देखें। आप शांतिपूर्वक इस ग्रुप में अगले मेसेज की प्रतीक्षा करें, इस ग्रूप में स्थान रिक्त हुआ तो आपको सुचना दी जायेगी अन्यथा अगस्त के अंत में आरम्भ होने वाले बैच में आप सम्मिलित हो सकेंगे। आप किसी एडमिन आदि को मेसेज करके कोई सुचना आदि न माँगे, धैर्यपूर्वक यहीं प्रतीक्षा करें।