Exam FAQ

Please click on your preferred language button to get Exam FAQs –

गीता जिज्ञासु एवं गीता पाठक परीक्षा हेतु, कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तरी-

प्रश्न 1 : गीता जिज्ञासु परीक्षा में अध्याय देख कर बोलने होंगे क्या?

उत्तर: गीता जिज्ञासु परीक्षा में अध्याय 12, 15 व 16 (बिना देखे, आँखें बंद करके बोलने होते हैं) कंठस्थ होने पर ही परीक्षा दी जा सकती है। 

प्रश्न 2 : अभी तैयारी ना होने के कारण परीक्षा नहीं दे सकते हैं तो आगे कभी दे सकते हैं क्या?

उत्तर : जी हां यह परीक्षा आगे भी दी जा सकती है, यह परीक्षा प्रत्येक माह आयोजित की जाती है।

प्रश्न 3: अगर परीक्षा में पास नहीं होते हैं तो क्या पुनः परीक्षा दे सकते हैं?

उत्तर : जी हां परीक्षा में उत्तीर्ण ना होने पर या अंक कम आने पर पुनः परीक्षा दी जा सकती है। 

प्रश्न 4: अगर परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाएं या परीक्षा ना दें तो मेरी क्लास तो निरंतर जारी रहेगी ना?

उत्तर: परीक्षा ना देने पर या परीक्षा में उत्तीर्ण ना होने पर भी क्लास निरंतर जारी रहेगी । L2, L3 व L4 के सभी अध्याय आप सीख सकते हैं। 

प्रश्न 5: परीक्षा कितने समय की होती है?

उत्तर : परीक्षा दोपहर 1:00 से 4:00 बजे के मध्य होगी। एक प्रतिभागी को गीता जिज्ञासु परीक्षा देने में लगभग 10-15 मिनट का समय लगता है।

प्रश्न 6: गीता जिज्ञासु व गीता पाठक में कौन-कौन से अध्याय की परीक्षा होगी?

उत्तर: गीता जिज्ञासु में अध्याय 12, 15 व 16 तथा गीता पाठक में भगवद्गीता के कोई भी 6 अध्याय कंठस्थ करके परीक्षा देनी होगी। 

प्रश्न 7: परीक्षा का प्रारूप किस तरह का होगा?

उत्तर: परीक्षा किस तरह से होगी यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें – https://youtu.be/mc2WFXDNR1w

प्रश्न 8: अगर मुझे मार्क्स कम आए या अभ्यास के लिए फिर से परीक्षा देनी है तो फिर से परीक्षा दे सकते है क्या?

उत्तर: हां, अगली बार फिर से दे सकते है।

प्रश्न 9: मुझे मेरा PRN नही पता।

उत्तर: PRN जानने के लिए निम्न लिंक पर जाएं – https://learngeeta.com/prn

प्रश्न 10: परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं?

उत्तर: परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिस इस लिंक द्वारा की जा सकती है – https://practicegeeta.web.app